बर्थडे स्पेशल: वर्ल्ड क्रिकेट का ऐसा खिलाड़ी जिसने दो देश के लिए खेलकर जमाया शतक (Twitter)
इंग्लैंड के टी 20 और वनडे टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन आज अपना 32 वां जन्मदिन मना रहे हैं। मॉर्गन लिमिटेड ओवर क्रिकेट के बेहतरीन विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं और वो अपने अंदर मैच फिनिश करने की काबिलियत रखते हैं।
जन्मस्थल व पूरा नाम
इयोन मॉर्गन का जन्म 10 सितंबर साल 1986 को आयरलैंड की राजधeनी डबलिन में हुआ। इनका पूरा नाम इयोन जोसफ गेरार्ड मॉर्गन है।