Ishan Kishan Record: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन ने शनिवार, 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मुकाबले में 43 गेंदों पर 103 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने कुछ बेहद ही खास रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
तोड़ा हसन नवाज़ का रिकॉर्ड: इस मुकाबले में ईशान किशन ने 42 गेंदों पर 6 चौके और 10 छक्के ठोकते हुए अपना शतक पूरा किया जिसके साथ ही अब वो न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। जान लें कि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाड़ी हसन नवाज़ का रिकॉर्ड तोड़ते हुए ये कारनामा किया है, जिन्होंने साल 2025 में ऑकलैंड टी20 मैच में 44 गेंदों पर कीवी टीम के सामने शतक जड़ा था।
इसके अलावा, ये भी जान लीजिए कि ईशान किशन भारत के लिए पांचवें सबसे तेज टी20 इंटरनेशनल शतक बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। उनसे ऊपर इस लिस्ट में रोहित शर्मा (35 बॉल में टी20 सेंचुरी), अभिषेक शर्मा (37 बॉल में टी20 सेंचुरी), संजू सैमसन (40 गेंदों में टी20 सेंचुरी) और तिलक वर्मा (41 गेंदों में टी20 सेंचुरी) जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं।