Ishan kishan century
Advertisement
Ishan Kishan ने खटखटाया भारतीय टीम का दरवाजा, एक हाथ से छक्का मारकर पूरा किया है शतक; देखें VIDEO
By
Nishant Rawat
August 16, 2024 • 17:02 PM View: 2771
Ishan Kishan Century: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan) लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। हालांकि अब उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट खेलकर मैदान पर वापसी की है। मौजूदा समय में ईशान किशन बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट 2024 में झारखंड़ टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और यहां उन्होंने 86 बॉल पर सेंचुरी ठोककर एक बार फिर भारतीय टीम का दरवाजा खटखाया है।
ईशान किशन झारखंड के लिए मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने आए थे और उन्होंने टीम को संभालते हुए अपनी पारी आगे बढ़ाई। ईशान के बैट से बॉल काफी अच्छे से मिडिल हो रहा था और ऐसे में उन्होंने अपना शतक भी लगातार दो छक्के मारते हुए पूरा किया। खास बात ये है कि ईशान ने अपनी सेंचुरी पूरी करने के लिए जो छक्का मारा वो उन्होंने महज़ एक हाथ से ही जड़ा।
Advertisement
Related Cricket News on Ishan kishan century
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement