जॉफ्रा आर्चर की वापसी रही फ्लॉप, बना डाला IPL का सबसे खराब आंकड़ा (Image Source: X)
राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ी उम्मीद बनकर लौटे जॉफ्रा आर्चर ने किया सबसे बड़ा निराशा। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज़ों ने उनकी जमकर धुनाई की, 4 ओवर में 76 रन लुटाए। IPL इतिहास की सबसे महंगी गेंदबाज़ी स्पेल।
राजस्थान रॉयल्स ने जॉफ्रा आर्चर को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में मोटी रकम खर्च कर टीम में शामिल किया था। टीम को उनसे तेज़ शुरुआत और विकेटों की उम्मीद थी, लेकिन पहले ही मैच में उनकी गेंदबाज़ी ने फैंस और टीम दोनों को बड़ा झटका दे दिया।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आर्चर ने 4 ओवर में 76 रन लुटा दिए। उनके खिलाफ ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन ने जमकर रन बनाए। खास बात ये रही कि आर्चर ने अपने चार ओवर में करीब 19 रन प्रति ओवर की दर से रन दिए। यह IPL इतिहास की सबसे महंगी स्पेल बन गई है।