WATCH: शतक के बाद ईशान किशन घायल, दर्द से तड़पते दिखे बाउंड्री लाइन पर (Image Source: Google)
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए IPL 2025 का आगाज शानदार रहा, लेकिन जीत के साथ एक बुरी खबर भी आई। टीम के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन मुकाबले के आखिरी हिस्से में चोटिल हो गए। यह घटना राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के 18वें ओवर में घटी, जब किशन बाउंड्री रोकने की कोशिश में चोट खा बैठे।
दरअसल, शुबमन दुबे ने एक तेज शॉट खेला और ईशान किशन ने डाइव लगाकर बॉल रोकने की कोशिश की। हालांकि, इसी दौरान उनका पैर गलत तरीके से मुड़ गया। इसके बाद वे मैदान से बाहर चले गए और फिजियो की मदद लेते नजर आए। चोट गंभीर नजर आई और वे दोबारा फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं लौटे।
देखिए VIDEO:
mdash; kuchnahi12312345678 (kuchnahi1269083) March 23, 2025