India vs New Zealand 5th T20I Highlights: पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 46 रन से हराकर सीरीज का शानदार अंत किया। ईशान किशन के विस्फोटक शतक और सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी के दम पर भारत ने 271 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम तेज शुरुआत के बावजूद लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। गेंदबाज़ी में अर्शदीप सिंह ने पंजा खोलते हुए 5 विकेट झटके और भारत की जीत पर मुहर लगा दी।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला शनिवार (31 जनवरी) को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला गया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।
बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआती झटका संजू सैमसन (6) के रूप में लगा, लेकिन इसके बाद टीम ने आक्रामक रुख अपनाए रखा। अभिषेक शर्मा ने तेज़ शुरुआत करते हुए 16 गेंदों में 30 रन ठोके और रन रेट को ऊंचा बनाए रखा।