IPL 2025 का दूसरा मुकाबला रविवार, 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच SRH के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मेजबान टीम हैदराबाद ने ईशान किशन (Ishan Kishan) की शानदार शतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 287 रनों का टारगेट स्कोरबोर्ड पर टांग दिया है।
इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रयान पराग ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद SRH के लिए अपना डेब्यू मैच खेल रहे ईशान किशन ने 47 बॉल पर 11 चौके और 6 छक्के ठोकते हुए 225.53 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 106 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली।
ईशान के अलावा ट्रेविस हेड ने 31 बॉल पर 9 चौके और 3 छक्के ठोकते हुए 67 रन जड़े। वहीं अभिषेक शर्मा ने 11 बॉल पर 24 रन, नीतीश कुमार रेड्डी ने 15 बॉल पर 30 और हेनरिक क्लासेन ने 14 बॉल पर 34 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इन पारियों के दम पर सनराइजर्स ने 20 ओवर में सिर्फ 6 विकेट खोकर 286 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए। गौरतलब है कि ये IPL के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टोटल है।
Mayhem By SRH!!#IPL2025 #SRHvRR pic.twitter.com/xNxDEc2qNG
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 23, 2025