Happy Birthday Sandeep Sharma: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) रविवार, 18 मई को आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। यही वज़ह है आज इस खास मौके पर हम आपको बताने वाले हैं संदीप शर्मा के उस रिकॉर्ड (Sandeep Sharma Record) के बारे में जो कि ये साबित करता है कि संदीप टीम इंडिया के सबसे अंडररेटेड खिलाड़ियों में से एक रहे।
दरअसल, ये रिकॉर्ड है आईपीएल के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ विराट कोहली को टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार आउट करने का रिकॉर्ड। जी हां, ये रिकॉर्ड संदीप शर्मा के नाम दर्ज है।
Happy birthday to Sandeep Sharma, the bowler who has dismissed the highest run-scorer in the IPL the most times.
— All Cricket Records (@Cric_records45) May 18, 2025
Most times dismissed Virat Kohli in IPL
7 – Sandeep Sharma (20 matches)
6 – Ashish Nehra (12 matches)
5 – Mohammed Shami (13 matches)
5 – Jasprit Bumrah (20 matches)… pic.twitter.com/36mRKortom
आपको बता दें कि संदीप शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग में किंग विराट कोहली को 20 मैचों की 18 इनिंग में 7 बार आउट करने का कारनामा किया है। उनके अलावा कोई भी दूसरा गेंदबाज़ विराट को आईपीएल में 7 बार अपना शिकार नहीं बना पाया। गौरतलब है कि दुनिया की सबसे मुश्किल टी20 लीग में संदीप शर्मा ने विराट को कुल 88 गेंद डिलीवर की है जिसमें विराट ने 18 चौके और 1 छक्का ठोकते हुए 132 रन बनाए, यानी संदीप के सामने विराट का औसत 18.85 का रहा। ये भी जान लीजिए कि संदीप एक एक्टिव प्लेयर हैं जो कि लगातार आईपीएल टूर्नामेंट भी खेल रहे हैं।