India vs Pakistan: टी 20 विश्व कप 2021 में भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर 2021 को टक्कर होनी है। इस टक्कर से पहले टीवी चैनल आज तक के लाइव शो सलाम क्रिकेट में हरभजन सिंह शोएब अख्तर से भिड़ गए हैं। शोएब अख्तर ने आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खेलने और पैसा कमाने का मौका नहीं दिए जाने की शिकायत की तो भज्जी ने शो की होस्ट श्वेता सिंह के सामने उन्हें लताड़ लगा दी।
शोएब अख्तर की बात सुनने के बाद हरभजन सिंह ने कहा, ' सीरियस कह रहा हूं हमें कोई दिक्कत नहीं है। आप लोगों को हमारे यहां बहुत प्यार मिलता है ये बात तुम्हें पता है। दिक्कत तब होती है जब किसी भी मुद्दे पर कोई भी क्रिकेटर उठकर हिन्दुस्तान की बदनामी करता है। हमारे झंडे की बदनामी करता है। तब हमें दिक्कत होती है।'
हरभजन सिंह की बात खत्म होती की शोएब अख्तर उनसे कुछ कहने की कोशिश करते हैं जिसपर हरभजन कहते हैं, 'सुन लो पहले मैं क्या कहना चाहता हूं। हमारा आपस में कितना प्यार है वो हम जानते हैं लेकिन हमारे लोगों को उस प्यार पर गुस्सा तब आता है जब कोई बेतुका आदमी उठकर हिन्दुस्तान के ऊपर पर ऐसे दाग लगाता है कि ये कश्मीर हमारा है, वो हमारा है।'