जुलाई 06, मुंबई (CRICKETNMORE): क्रिकेट के पिच पर उम्दा प्रदर्शन करने वाले दो देशों के क्रिकेटर अब जल्द एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में धमाल मचाने वाले हैं। जी हां, भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर जल्द एक कॉमेडी शो में जज की भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह भी पढ़े भज्जी का ये रूप देखने लायक था।
भज्जी और शोएब लाइफ ओके पर दिखाए जाने वाले कॉमेडी शो “इंडियन मजा लीग” में जज के रूप में दर्शको का मनोरंजन करेंगे।
गौरतबल है कि इससे पहले भी हरभजन सिंह और शोएब अख्तर किसी शो में एक साथ दिख चुके हैं। पिछले साल कपिल शर्मा के शो पर दोनों गेस्ट के तौर पर आए थे जहां शोएब ने पाकिस्तान क्रिकेट का काफी मजाक बनाया था जिससे उनके फैंस औऱ पाकिस्तानी मीडिया में खासा नाराजगी का मंजर देखने को मिला था। यह भी पढ़े शोएब ने किया हरभजन पर कटाक्ष।