भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 2008 के मंकीगेट विवाद को लेकर एक बार फिर से अपनी चुप्पी तोड़ी है। भज्जी ने बोरिया मजूमदार के शो पर 'मंकीगेट' को लेकर अपना दर्द बयां किया और कहा कि अगर वो उस समय कुछ भी बोलते तो बवाल और बढ़ जाता।
अगर आप भूल गए हैं, तो बता दें कि हरभजन और एंड्रयू साइमंड्स से जुड़ी ये घटना 2008 में सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान हुई थी और विवाद के कारण दौरे को रद्द करने की नौबत तक आ गई थी लेकिन भारतीय टीम ने एकजुटता दिखाई और पूरी सीरीज खेली।
हरभजन ने 'बैकस्टेज विद बोरिया' पर बोलते हुए कहा, “जाहिर है मैं परेशान था, मुझे समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा क्यों हो रहा है। जो हुआ ही नहीं था उसके लिए इतना कुछ क्यों... जो बात मैंने नहीं कही थी, उसके लिए उनके पास छ: या सात गवाह थे। किसी ने इसे नहीं सुना था और फिर भी इसे बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया।"