Advertisement

VIDEO : 'मैंने तब अपना मुंह नहीं खोला, अगर मैं बोलता तो बात और बढ़ जाती'

भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 2008 के मंकीगेट विवाद को लेकर एक बार फिर से अपनी चुप्पी तोड़ी है। भज्जी ने बोरिया मजूमदार के शो पर 'मंकीगेट' को लेकर अपना दर्द बयां किया और कहा कि अगर वो

Shubham Yadav
By Shubham Yadav January 29, 2022 • 19:10 PM
Cricket Image for VIDEO : 'मैंने तब अपना मुंह नहीं खोला, अगर मैं बोलता तो बात और बढ़ जाती'
Cricket Image for VIDEO : 'मैंने तब अपना मुंह नहीं खोला, अगर मैं बोलता तो बात और बढ़ जाती' (Image Source: Google)
Advertisement

भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 2008 के मंकीगेट विवाद को लेकर एक बार फिर से अपनी चुप्पी तोड़ी है। भज्जी ने बोरिया मजूमदार के शो पर 'मंकीगेट' को लेकर अपना दर्द बयां किया और कहा कि अगर वो उस समय कुछ भी बोलते तो बवाल और बढ़ जाता।

अगर आप भूल गए हैं, तो बता दें कि हरभजन और एंड्रयू साइमंड्स से जुड़ी ये घटना 2008 में सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान हुई थी और विवाद के कारण दौरे को रद्द करने की नौबत तक आ गई थी लेकिन भारतीय टीम ने एकजुटता दिखाई और पूरी सीरीज खेली।

Trending


हरभजन ने 'बैकस्टेज विद बोरिया' पर बोलते हुए कहा, “जाहिर है मैं परेशान था, मुझे समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा क्यों हो रहा है। जो हुआ ही नहीं था उसके लिए इतना कुछ क्यों... जो बात मैंने नहीं कही थी, उसके लिए उनके पास छ: या सात गवाह थे। किसी ने इसे नहीं सुना था और फिर भी इसे बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया।"

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

आगे बोलते हुए भज्जी ने कहा, "मुझसे जो बातें कही गईं, 'आपके सिर पर अंडकोष हैं', मेरे धर्म के प्रति ऐसा अपमान सुनना मेरे लिए सबसे कठिन बात थी। मैंने तब अपना मुंह नहीं खोला क्योंकि अगर मैं ऐसा करता, तो इससे और विवाद होते।"


Cricket Scorecard

Advertisement