ममता बनर्जी सरकार पर भड़के स्पिनर हरभजन सिंह, जानिये क्या है पूरा मामला
भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने बंगाल पुलिस और ममता बनर्जी सरकार पर अपनी नाराजगी जताई है। दरअसल, वेस्ट बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ हुए एक विरोध
भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने बंगाल पुलिस और ममता बनर्जी सरकार पर अपनी नाराजगी जताई है।
दरअसल, वेस्ट बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ हुए एक विरोध में पुलिस ने एक सिख व्यक्ति को मारा तथा उसे घसीटते हुए ले गए। इसके बाद वहां की सरकार और प्रशासन की आलोचना हो रही है।
Trending
इस विरोध के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक पगड़ी बांधे व्यक्ति को कुछ पुलिस वालों ने पहले मारा और फिर बाद में उसे घसीटा भी। इस बीच उस व्यक्ति के पुलिस द्वारा बाल खींचने के दौरान उनकी पगड़ी उतर गई।
बाद में पता चला कि इस व्यक्ति का नाम बलविंदर सिंह और वो भारतीय जनता पार्टी के एक नेता प्रियांगू पांडे के बॉडीगार्ड है। इसके बाद पुलिस द्वारा इस बात की जानकारी मिली की इस व्यक्ति ने अपने पास गैरकानूनी हथियार रखा था और वो इसे धरने से दूर रखना चाहते थे।
इसके बाद सिख समुदाय के करीब 50 लोगों ने बंगाल पुलिस के खिलाफ एक मोर्चा निकाला। इसके बाद स्पिनर हरभजन सिंह ने भी घटना पर नाराजगी जतायी और अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल के माध्यम से यह कहा कि ममता बनर्जी को उन पुलिस वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।
हरभजन सिंह ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट करते हुए लिखा," ममता बनर्जी आप इस मामले पर नजर डाले यह बिल्कुल ठीक नहीं है। "
Plz have a look into this matter @MamataOfficial this isn’t done https://t.co/mKrbQhn1qy
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 9, 2020
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 9, 2020