Harbhajan Singh (Harbhajan Singh)
भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने बंगाल पुलिस और ममता बनर्जी सरकार पर अपनी नाराजगी जताई है।
दरअसल, वेस्ट बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ हुए एक विरोध में पुलिस ने एक सिख व्यक्ति को मारा तथा उसे घसीटते हुए ले गए। इसके बाद वहां की सरकार और प्रशासन की आलोचना हो रही है।
इस विरोध के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक पगड़ी बांधे व्यक्ति को कुछ पुलिस वालों ने पहले मारा और फिर बाद में उसे घसीटा भी। इस बीच उस व्यक्ति के पुलिस द्वारा बाल खींचने के दौरान उनकी पगड़ी उतर गई।