सौरव गांगुली की गिनती भारत के सबसे सफल कप्तानों में होती है। सौरव गांगुली ने अपनी कप्तानी के माध्यम से टीम इंडिया को युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह जैसे हीरे दिए हैं। बीते दिनों हरभजन सिंह सौरव गांगुली के बारे में बोलते हुए रो पड़े थे। वहीं सौरव गांगुली भी भज्जी को देखकर इमोशनल हो गए थे।
हरभजन सिंह ने कहा, 'दादा का मतलब बड़ा भाई होता है। वैसे मेरा कोई बड़ा भाई नहीं है लेकिन अगर मेरा कोई बड़ा भाई होता भी तो वो मेरे लिए इतना नहीं कर पाता जितना दादा ने मेरे लिए किया है। जब मैं टीम से बाहर हुआ था मानता हूं मैंने काफी गलतियां की थी जिसकी वजह से मुझे टीम से बाहर निकाल दिया गया था। मेरे पिता का भी निधन हो गया था। उस वक्त मेरे साथ सिर्फ एक इंसान खड़ा था वो थे सौरव गांगुली।'
हरभजन सिंह ने आगे कहा, 'जिंदगी में मेरे साथ कोई खड़ा रहे या ना रहे सौरव गांगुल के साथ कोई खड़ा रहे या ना रहे लेकिन हरभजन सिंह मरते दम तक सौरव गांगुली के साथ खड़ा रहेगा। हमारी कौम में यही सिखाया जाता है कि अगर कोई आपको हाथ पकड़ाता है तो फिर उसे छोड़ना नहीं चाहिए। दादा मैं हमेशा आपके साथ खड़ा हूं। मुझे कभी भी किसी लायक समझना तो जरूर याद करना।'