Harbhajan Singh Advice to Mohammed Siraj: ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है। इस पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय टीम को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम बल्ले और गेंद से तो फाइट देने में असफल रही लेकिन दूसरे दिन मैदान पर मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच बातों-बातों में बवाल हो गया।
इन दोनों के बीच दूसरे दिन विकेट गिरने के बाद तीखी नोकझोंक हुई। हेड सिराज के जश्न से खुश नहीं थे और मैदान से बाहर जाने से पहले उन्होंने कुछ शब्द कहे। इस नोकझोंक के बाद विवाद खड़ा हो गया क्योंकि हेड ने मीडिया से कहा कि सिराज को ऐसा नहीं करना चाहिए था। तीसरे दिन के खेल से पहले सिराज ने इस घटना पर अपनी बात रखी और कहा कि हेड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में झूठ बोला था।
सिराज की कहानी सुनने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी सिराज के मज़े ले लिए। दरअसल, सिराज को इस साल की शुरुआत में तेलंगाना में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) नियुक्त किया गया था। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम्स भी हैं, जिसमें डीएसपी के तौर पर सिराज की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। इन्हीं मीम्स को लेकर भज्जी ने सिराज के मज़े लेते हुए कहा कि अगली बार जब ट्रैविस हेड हैदराबाद आए तो उसे गिरफ्तार कर लेना।
Stunning revelation! @mdsirajofficial breaks his silence on his verbal clash with #TravisHead during Day 2 of the pink-ball Test!
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 8, 2024
PS. Don't miss @harbhajan_singh's advice to DSP Sahab! #AUSvINDOnStar 2nd Test, Day 3 LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy… pic.twitter.com/x0IqMVG1Ir