WATCH: 'DSP साहब, जब ये दोबारा हैदराबाद आए तो गिरफ्तार कर लेना', भज्जी ने लिए सिराज के मज़े
एडिलेड टेस्ट में मोहम्मद सिराज और ट्रैविस हेड के बीच तीखी बहस होती दिखी। मैच के बाद सिराज ने इस पूरे घटनाक्रम के बारे में हरभजन सिंह के साथ भी बात की।
Harbhajan Singh Advice to Mohammed Siraj: ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है। इस पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय टीम को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम बल्ले और गेंद से तो फाइट देने में असफल रही लेकिन दूसरे दिन मैदान पर मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच बातों-बातों में बवाल हो गया।
इन दोनों के बीच दूसरे दिन विकेट गिरने के बाद तीखी नोकझोंक हुई। हेड सिराज के जश्न से खुश नहीं थे और मैदान से बाहर जाने से पहले उन्होंने कुछ शब्द कहे। इस नोकझोंक के बाद विवाद खड़ा हो गया क्योंकि हेड ने मीडिया से कहा कि सिराज को ऐसा नहीं करना चाहिए था। तीसरे दिन के खेल से पहले सिराज ने इस घटना पर अपनी बात रखी और कहा कि हेड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में झूठ बोला था।
Trending
सिराज की कहानी सुनने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी सिराज के मज़े ले लिए। दरअसल, सिराज को इस साल की शुरुआत में तेलंगाना में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) नियुक्त किया गया था। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम्स भी हैं, जिसमें डीएसपी के तौर पर सिराज की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। इन्हीं मीम्स को लेकर भज्जी ने सिराज के मज़े लेते हुए कहा कि अगली बार जब ट्रैविस हेड हैदराबाद आए तो उसे गिरफ्तार कर लेना।
Stunning revelation! @mdsirajofficial breaks his silence on his verbal clash with #TravisHead during Day 2 of the pink-ball Test!
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 8, 2024
PS. Don't miss @harbhajan_singh's advice to DSP Sahab! #AUSvINDOnStar 2nd Test, Day 3 LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy… pic.twitter.com/x0IqMVG1Ir
हरभजन ने सिराज के साथ हंसी-मजाक करते हुए स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "डीएसपी के बल्ले से थोड़े रन आ जाएं। डीएसपी साहब, जब ये दोबारा हैदराबाद आए ना तो इसको जरा गिरफ्तार कर लेना। खेलने तो आएगा ना वहां पे। ये तो मजाक की बात थी लेकिन मैं आप लोगों को शुभकामनाएं देता हूं। ट्रैविस हेड को इस बार पहली गेंद पर डंडा उड़ाना।"
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आपको बता दें कि हेड इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलते हैं। उन्हें SRH ने 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।