()
11 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह इन दिनों अपने मोबाईल नेटवर्क सर्विस से काफी परेशान है। इसके लिए भज्जी ने मोबाईल नेटवर्क सर्विस की क्लास ट्विटर पर लगाते हुए मैसेज किया कि “ मोबईल नेटवर्क कंपनी की टैग लाइन उल्लु बनाइंग सच में अपने उपभोक्ताओं को उल्लू बना रहा है। अपने टैग लाइन के आधार पर ही यह मोबाईल नेटवर्क काम कर रहा है औऱ टैग लाइन के अधार पर परफेक्ट मैच है।
हरभजन सिंह से इस मैसेज को यहां पढ़ें►
Idea networks tag line ullu banaying bas ullu banaying perfect match to their network and service..
— Harbhajan Singh (@harbhajan_singh) June 6, 2016
हरभजन के इस मैसेज के बाद आईडिया के कस्टमर केयर ने भज्जी को तुरंत मैसेज किया और लिखा कि “ असुविधा के लिए खेद है, कृप्या अपना कॉन्टेक्ट डिटेल मैसेज करें”