Harbhajan Singh (Google Search)
6 मार्च,नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के महान स्पिनर हरभजन सिंह ने टेस्ट क्रिकेट की अपनी ऑलटाइम फेवरेट प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है। अपनी इस टीम में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 4, भारत के 3, साउथ अफ्रीका के 2 औऱ पाकिस्तान-श्रीलंका के 1-1 खिलाड़ी को जगह दी है।
भज्जी ने मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली औऱ एमएस धोनी जैसे स्टार भारतीय क्रिकेटर्स को अपनी इस टीम में जगह नहीं दी है।
उन्होंने बतौर ओपनर वीरेंद्र सहवाग औऱ मैथ्यू हेडन को चुना है। वहीं मिडल ऑर्डर में राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर औऱ रिकी पोटिंग जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को रखा है। पोटिंग को उन्होंने अपनी टीम का कप्तान भी बनाया है। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर कुमार संगाकारा हैं।