Harbhajan Singh names the spinner who can shine in T20 WC (Image Source: Google)
भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि अगर टीम इंडिया को आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करना है तो स्पिनरों को अहम भूमिका निभाना होगा। टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 19 अक्टूबर से यूएई और ओमान में होगी।
भारत के लिए वर्ल्ड कप के लिए पहले ही युजवेंद्र चहल,कुलदीप यादव और राहुल चाहर दावेदारी पेश करेंगे। हालांकि हरभजन सिंह का मानना है कि मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती कैसे भी करके भारतीय दल में शामिल होने चाहिए।
भज्जी ने इसके आगे बात करते हुए कहा कि उन्होंने जब पहली बार वरुण को पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सामने गेंदबाजी करते हुए देखा था तभी उन्हें लगा था कि वो एक दिन भारत के लिए खेलेंगे।