स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपनी ऑलटाइम टेस्ट इलेवन चुनी है और इसमें सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ियों को ही जगह दी है। हरभजन ने रविचंद्रन अश्विन को अपनी टीम में जगह नहीं दी है। जिन्होंने हाल ही में उनका रिकॉर्ड तोड़ा है। स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में चुनी गई इस टीम में हरभजन ने बतौर ओपनर उन्होंने इंग्लैंड के महान बल्लेबाज एलिस्टर कुक और भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को चुना है।
इसके बाद नंबर तीन पर ब्रायन लारा, नंबर चार पर सचिन तेंदुलकर औऱ नंबर पांच पर स्टीव वॉ को रखा है। हरभजन ने वॉ को ही अपनी इस टीम का कप्तान बनाया है।
ऑलराउंडर के रूप में जैक कैलिस और बतौर विकेटकीपर कुमार संगाकारा को जगह दी है। गेंदबाजी डिपार्टमेंट में उन्होंने सिर्फ एक स्पिनर औऱ तीन तेज गेंदबाजों को चुना है। स्पिन की जिम्मेदारी शेन वॉर्न को दी है, वहीं तेज गेंदबाजी में वसीम अकरम, ग्लेन मैक्ग्रा, जेम्स एंडरसन जैसे दिग्गजों को रखा है।