लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच के दौरान ऋषभ पंत के सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के फैसले ने सभी को चौंका दिया। हरभजन सिंह ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर कप्तान ही खुश नहीं होगा तो टीम कैसे जीतेगी। पंत के डगआउट में गुस्से में दिखने और टीम मैनेजमेंट से बहस की झलक भी कैमरे में कैद हुई। इस फैसले से टीम के भीतर तनातनी के संकेत मिल रहे हैं।
IPL 2025 के 40वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इस मैच में ऋषभ पंत के सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के फैसले ने सभी को चौंका दिया। पंत आखिरी ओवर में क्रीज पर आए और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। मैच के दौरान पंत और एलएसजी मेंटर जहीर खान के बीच डगआउट में हुई बातचीत ने भी काफी चर्चा बटोरी।
VIDEO डगआउट में गुस्से में दिखे ऋषभ पंत:
Zaheer pant bahas pic.twitter.com/EAbroEQDOJ
mdash; Pappu Plumber (tappumessi) April 22, 2025