Advertisement
Advertisement
Advertisement

'टर्निंग पिच' का रोना रोने वाले हरभजन सिंह ने आखिरकार की अश्विन की तारीफ, बताया LEGEND खिलाड़ी

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज हरभजन सिंह को कम ही मौकों पर रविचंद्रन अश्विन की तारीफ करते हुए देखा गया है। अश्विन ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच के दौरान 400 विकेट लिए हैं।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma February 28, 2021 • 14:28 PM
Cricket Image for Harbhajan Singh Says I Will Call Ravichandran Ashwin A Legend When I Meet Him
Cricket Image for Harbhajan Singh Says I Will Call Ravichandran Ashwin A Legend When I Meet Him (Image Source: Google)
Advertisement

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज हरभजन सिंह को कम ही मौकों पर रविचंद्रन अश्विन की तारीफ करते हुए देखा गया है। अश्विन ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच के दौरान 400 विकेट लिए हैं। अश्विन द्वारा 77 टेस्ट मैचों में इस कीर्तिमान को हासिल करने के बाद भज्जी ने उनकी जमकर तारीफ की है। 

स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम के दौरान हरभजन ने कहा, '400 विकेट लेना एक बहुत बड़ी बात है और वह भी टेस्ट क्रिकेट में, एक ऐसा प्रारूप जो आपको मानसिक, शारीरिक और हर तरह से परखता है। तो, इसमें 400 बल्लेबाजों को आउट करना और टीम को मैच के बाद मैच जीताना बहुत बड़ी बात है। इसमें कोई शक नहीं है कि आर अश्विन एक लेजेंड हैं।'

Trending


हरभजन सिंह ने आगे कहा, 'अगर उन्होंने 400 विकेट नहीं भी लिए होते तो इसका मतलब यह नहीं है कि उनको दिग्गज के तौर पर देखा नहीं जाता। उन्होंने भारत को कई मैचों में जीत दिलाई है और इसके चलते वह लेजेंड कहलाने के काबिल हैं। काफी अच्छा लगा सुनकर कि विराट कोहली ने कहा कि वह आगे से अश्विन को लेजेंड बुलाएंगे। मैं भी अगली बार उनसे मिलने पर उनको लेजेंड बुलाने वाला हूं।'

मालूम हो कि युवराज सिंह ने पिंक बॉल टेस्ट मैच के बाद कहा था कि अगर ऐसी टर्निंग पिच हरभजन सिंह और अनिल कुंबले को दी जाती तो फिर उनके 800 और 1000 विकेट होते। वहीं बीते दिनों कई बार हरभजन सिंह को भी पिच को लेकर जाने अनजाने अश्विन पर तंज कसते हुए सुना गया है।


Cricket Scorecard

Advertisement