टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को बड़े ही आसानी से 66 रनों से शिकस्त दी थी। भारत को मिली इस जीत के बाद ट्विटर पर MATCH FIXED ट्रेंड कर गया था और कुछ यूजर्स ने भारतीय खिलाड़ियों पर फिक्सिंग के आरोप लगाए थे। इन आरोपों पर टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी फैंस को करारा जवाब दिया है।
हरभजन सिंह ने एक वीडियो के माध्यम से पाकिस्तानी फैंस को जवाब देते हुए कहा, 'बड़े दिनो से एक बात ट्रेंड हो रही है सोशल मीडिया पर कि जो भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच हुआ था वो फिक्स था। ये इतनी वाहियात बात है जब मैंने ट्विटर पर देखा इसे तो मुझसे रुका नहीं गया और मैंने सोचा जरूर इसपर कुछ बोलना चाहिए। ये ट्रेंड कहां से हुआ? क्यों हुआ? ये हम सब जानते हैं। इसकी शुरुआत पाकिस्तान से हुई है जहां पर कुछ लोगों ने ट्विटर पर इस चीज को ट्रेंड करवाना शुरु किया।'
हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी फैंस को उनके खिलाड़ियों की तरफ झांकने की सलाह देते हुए इस बात की उम्मीद जताई है कि भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।