पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कुछ दिन पहले विराट कोहली को लेकर एक बयान दिया था जिसे लेकर उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है और अब इसी कड़ी में पूर्व ऑफ-स्पिनर हरभजन सिंह का नाम भी जुड़ गया है। भज्जी ने विराट कोहली के सपोर्ट में खुलकर बात की है और संजय मांजरेकर की हालिया टिप्पणियों की आलोचना की है, जिसमें उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से हटने के बाद कोहली के वनडे इंटरनेशनल खेलते रहने के फैसले पर सवाल उठाया था।
मांजरेकर ने कहा था कि कोहली ने वनडे पर फोकस करके "खेलने के लिए सबसे आसान फॉर्मेट" चुना है। मांजरेकर की इस टिप्पणी पर क्रिकेट जगत में काफी हंगामा हुआ। इन टिप्पणियों पर कोहली के भाई विकास कोहली ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी और उन्होंने सोशल मीडिया पर बिना नाम लिए मांजरेकर पर तंज कसा। अब इसी पर पूर्व ऑफ-स्पिनर ने भी खुलकर बात की है।
हरभजन ने टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से एक इवेंट में कहा, "अगर किसी भी फॉर्मेट में रन बनाना इतना आसान होता, तो हर कोई ऐसा कर लेता। आइए बस लोग जो कर रहे हैं, उसका आनंद लें। वो अच्छा खेल रहे हैं, मैच जीत रहे हैं, रन बना रहे हैं और विकेट ले रहे हैं। बस यही मायने रखता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन किस फॉर्मेट में खेलता है। विराट, चाहे वो एक फॉर्मेट में खेले या सभी फॉर्मेट में, भारत के लिए एक शानदार खिलाड़ी और बड़े मैच विनर रहे हैं।"