भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि भारत ने आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए युजवेंद्र चहल और संजू सैमसन को अपनी टीम में नहीं चुनकर बड़ी गलती की है। भारतीय चयनकर्ताओं ने इस मेगा इवेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है, जिसमें कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा शामिल हैं।
हालांकि, लेग स्पिनर चहल को एक बार फिर भारतीय टीम से नजरअंदाज कर दिया गया जिससे ना सिर्फ भज्जी बल्कि कई क्रिकेट फैंस भी हैरान हैं। चहल ने आखिरी बार जनवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान 50 ओवर के प्रारूप में देश का प्रतिनिधित्व किया था। तब से, उन्होंने इस प्रारूप में नहीं खेला है और उसी वर्ष आयोजित वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया था।
भज्जी ने सेलेक्टर्स को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “संजू टीम में नहीं है। युजवेंद्र चहल भी टीम में नहीं है। आपने चार स्पिनर चुने हैं, उनमें से दो बाएं हाथ के हैं। आप विविधता के लिए लेग स्पिनर को भी शामिल कर सकते थे। चहल एक शानदार गेंदबाज हैं। मुझे नहीं पता कि उन्होंने क्या गलत किया, कि वो इस टीम में फिट नहीं बैठते।”