Advertisement

IND vs NZ: हरभजन सिंह ने पहले वनडे में हार के बाद कहा, इसे मिले टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में जगह

6 फरवरी,नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को हैमिल्टन में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद भी न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज हरभजन

Advertisement
Harbhajan Singh
Harbhajan Singh (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 06, 2020 • 12:18 PM

6 फरवरी,नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को हैमिल्टन में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद भी न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह ने दूसरे वनडे से पहले कोहली एंड कंपनी को एक बड़ा बदलाव करने की सलाह दी है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 06, 2020 • 12:18 PM

मैच के बाद हरभजन ने कहा कि, “ मैं दोनों स्पिनर कुलदीप यादव औऱ युजवेंद्र चहल को साथ में खेलते हुए देखना चाहता हूं। यह न्यूजीलैंड टीम बड़ी आसानी से तेज गेंदबाजों को आसानी से खेल सकती है। लेकिन जब स्पिनर्स की बात आती है तो उनके लिए हमेशा थोड़ी परेशानी रहती है। आप मिडल ओवरों में विकेट हासिल कर सकते हैं। इसलिए मैं दोनों स्पिनर्स को एक साथ खेलते हुए देखना चाहता हूं। आप एक अधिक स्पिनर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए केदार जाधव को बाहर बैठा सकते हैं। 

Trending

टी-20 सीरीज में सभी पांच मैच खेलने वाले युजवेंद्र चहल पहले मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। 

बता दें कि पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर (103) के शतक के दम पर 347 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 48.1 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 348 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया था। 

भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच दूसरे वनडे मैच शनिवार (8 फरवरी) को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा।

Advertisement

Advertisement