Advertisement

'विराट कोहली अगर धोनी की तरह नरम होते, तो इतने रन नहीं बना पाते'

टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)  बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। हरभजन सिंह हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं।

Advertisement
Cricket Image for Harbhajan Singh Talks About Virat Kohli And Ms Dhoni
Cricket Image for Harbhajan Singh Talks About Virat Kohli And Ms Dhoni (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 29, 2021 • 04:21 PM

टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)  बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। हरभजन सिंह हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। इस बीच भज्जी ने एमएस धोनी और विराट कोहली के बीच तुलना करते हुए बहुत बड़ी बात कह दी है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 29, 2021 • 04:21 PM

हरभजन सिंह ने इंडिया टीवी के साथ बाचतीत के दौरान कहा, 'विराट कोहली ने लीडर के रूप में अपनी भूमिका बखूबी निभाई है। आक्रामक रवैये ने विराट कोहली को आज इतना कामयाब खिलाड़ी बना दिया है। अगर वह एमएस धोनी की तरह नरम होते, तो मुझे नहीं लगता कि वह इतने रन बना पाते जितने रन उन्होंने बनाए हैं।'

Trending

हरभजन सिंह ने आगे कहा, 'टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया गई और उन्हें दो बार हराया, उन्होंने इंग्लैंड में अच्छा खेला और मुझे उम्मीद है कि इस सीरीज में वे दक्षिण अफ्रीका को हराएं।' बता दें कि कुछ समय पहले ही हरभजन सिंह ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

वहीं अगर टीम इंडिया की बात करें तो फिलहाल भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ अफ्रीका में ही 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका में 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है।

Advertisement

Advertisement