वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड (146) और स्टीव स्मिथ (95) की नाबाद पारियों के दम पर पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 327 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। यहां से अब ऑस्ट्रेलिया की टीम आगे नज़र आ रही है, ऐसे में मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम को अच्छा क्रिकेट खेलकर वापसी करनी होगी। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने रोहित एंड कंपनी को बडे़ मुकाबले में वापसी के लिए तीन टिप्स दिये हैं।
पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि सबसे पहले भारतीय गेंदबाज़ों को नई गेंद का सटिक इस्तेमाल करना होगा। भारतीय बॉलर्स को नई गेंद से विपक्षी बल्लेबाज़ों को ड्राइव करने पर मजबूर करना होगा जिससे सफलताएं मिलने के मौके बने। हरभजन सिंह ने रोहित एंड कंपनी को दूसरी सलाह देते हुए आगे कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया को किसी भी हाल में 450 रन के नीचे रोकना होगा।
76/3 327/3#WTCFinal #AUSvIND #Australia #TravisHead #SteveSmith pic.twitter.com/BKui0NGMO0
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 7, 2023
हरभजन सिंह का मानना है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को 450 रन से कम पर तभी रोक सकेगी तब वह मानसिक तौर पर तैयार होगी। क्योंकि जब टीम और गेंदबाज़ों को खूद पर ऐसा करने का भरोसा होगा तभी यह संभव हो पाएगा। इसके बाद दिग्गज गेंदबाज़ ने भारतीय टीम को तीसरी और आखिरी सलाह देते हुए कहा कि जब भारतीय खिलाड़ी बल्लेबाज़ी करने आए तब वह अपना पूरा समय लेकर बल्लेबाज़ी करें। ऐसा इसलिए क्योंकि पूर्व गेंदबाज़ के अनुसार ओवल का पिच बल्लेबाज़ी के लिए काफी अच्छा नज़र आ रहा है और यहां शुभमन गिल, विराट कोहली और टीम के अन्य खिलाड़ी अच्छा स्कोर बना सकते हैं।