इंडिया साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। सीरीज के तीसरे टेस्ट में एक बार फिर भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खराब शॉट खेलते हुए आउट हुए, जिसकी वजह से उन्हें इस पूरी सीरीज में ही आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। इसी बीच अब भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने ऋषभ पंत को अपनी गलतियों से उभरने के लिए सुझाव दिया है।
हरभजन सिंह ने केपटाउन टेस्ट से पहले अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें उन्होंने ऋषभ पंत को बॉलर्स को अटैक करने से पहले पिच पर थोड़ा समय बिताने की सलाह दी थी। साथ ही उन्होंने कहा कि हर बॉल पर चौका या छक्का मारना नहीं सिंगल और डिफेंस करना आना चाहिए।
उन्होंने इस विकेटकीपर बल्लेबाज पर बात करते हुए कहा था कि "पंत एक होनहार खिलाड़ी है और वो भारतीय टीम को सिंगल हैंडिड भी मैच जीतवा सकता है। अगर किसी इंडियन विकेटकीपर बल्लेबाज ने बाहर की पिचों पर अच्छी और मैच जिताऊ इनिंग खेली है, तो वो पंत के बल्ले से ही आई है।"