हार्दिक पांड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक जमाकर सहवाग की इस महान लिस्ट में हुए शामिल
6 जनवरी, केपटाउन (CRICKETNMORE)। केपटाउन टेस्ट मैच में हार्दिक पांड्या का कमाल दिख रहा है। हार्दिक पांड्या ने दूसरा अर्धशतक जमा दिया है। आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या अकेले दम पर साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों का सामना कर टीम के
6 जनवरी, केपटाउन (CRICKETNMORE)। केपटाउन टेस्ट मैच में हार्दिक पांड्या का कमाल दिख रहा है। हार्दिक पांड्या ने दूसरा अर्धशतक जमा दिया है। आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या अकेले दम पर साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों का सामना कर टीम के स्कोर को आगे ले जाने में सफलता पाई है। लाइव स्कोर
गौरतलब है कि भारत के सभी दिग्गज बल्लेबाज पवेलियन पहुंच गए हैं। हार्दिक पांड्या ने जिस अंदाज में अफ्रीकी तेज गेंदबाजों का दिल जीता है वो बेहद ही कमाल का है। यह खबर लिखे जाने तक भारत की टीम 7 विकेट पर 131 रन बना लिए हैं।
Trending
पहले दिन का अंत तीन विकेट के नुकसान पर 28 रनों पर करने वाली भारतीय टीम को रोहित और पुजारा से ही उम्मीदे थीं। इस जोड़ी ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन रोहित बीच में ही पुजारा का साथ छोड़ गए। वह कागिसो रबादा की गेंद पर पगबाधा करार दे दिए गए।
अश्विन 12 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं साहा अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं। इस समय पांड्या के साथ भुवनेश्वर कुमार बल्लेबाजी कर रहे हैं।
50+ scores for India on maiden inngs in SA:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) January 6, 2018
119 V Kohli, Joburg, 2013
105 V Sehwag, Bloemfontein, 2001
103 P Amre, Durban, 1992
63 D Karthik, Cape Town, 2007
55 Kiran More, Durban, 1992
51 H PANDYA, Cape Town, 2018 *#INDvSA