मुंबई में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (एनएमएसीसी) में सितारों की चकाचौंध और ग्लैमर के बीच अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का संगीत समारोह हुआ जिसमें हिस्सा लेने के लिए कई स्टार क्रिकेटर और मशहूर बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं। इस कार्यक्रम में रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव भी शामिल थे।
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद हार्दिक पांड्या एकदम से फैंस के लिए हीरो बन गए और जब इस इवेंट में नीता अंबानी ने हार्दिक पांड्या को स्टेज पर बुलाया तो वो भी गौरवान्वित हो गईं क्योंकि आईपीएल 2024 से लेकर अभी तक हार्दिक ने काफी उतार-चढ़ाव देखा और आखिरकार उन्हें अच्छा करता देख नीता अंबानी खुशी के मारे इमोशनल हो गईं। जैसे ही हार्दिक स्टेज पर पहुंचे, वो नीता अंबानी के गले लगे और दोनों को इमोशनल देखा गया।
नीता अंबानी ने इस दौरान कहा, "हम सब यहां एक परिवार हैं। लेकिन मेरा एक और परिवार है जिसने देश को गौरवान्वित किया है और सभी के दिलों को गर्व से भर दिया है और जिसकी वजह से जश्न रुकता नहीं है। आज रात मेरे साथ मुंबई इंडियंस का परिवार होना एक बहुत ही शानदार एहसास है। आज रात अनंत और राधिका के लिए जश्न का दिन है, हम भारत का भी जश्न मना रहे हैं।"