Hardik Pandya bid emotional farewell to his father watch video (Hardik Pandya Father Death (image source: Google))
Hardik Pandya Father Death: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के पिता का कल निधन हो गया था। हिमांशु पांड्या को शनिवार की सुबह को दिल का दौरा पड़ा था। पिता के इस तरह अचानक गुजर जाने से परिवार में शोक की लहर दौड़ चुकी है।
हार्दिक का अपने पिता के साथ गहरा लगाव था। ऐसे में पिता के गुजर जाने से बेटे को गहरा धक्का लगा है। हार्दिक को अपने पिता को मुखाग्नि देते वक्त उनके पास बैठकर घंटों रोते हुए देखा गया था। पिता के लिए बेटे का प्यार देखकर किसी का भी दिल पसीज़ जाए।
