एशिया कप 2025 के इंडिया-पाक मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने कमाल कर दिया। पांड्या ने पाकिस्तान के ओपनर सईम अयूब को पहली ही गेंद पर पवेलियन भेजकर ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया, जो अब तक भारतीय खिलाड़ी के तौर पर सिर्फ अर्शदीप सिंह के पास था। 2024 टी20 वर्ल्ड कप में अर्शदीप ने यूएसए के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। पांड्या के इस रिकॉर्ड से मैच की शुरुआत ही भारत के पक्ष में हो गई।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में भारत-पाकिस्तान मैच में हार्दिक पांड्या ने इतिहास रच दिया। पांड्या ने पाकिस्तान के ओपनर सईम अयूब को पहली ही गेंद पर आउट कर दिया। बुमराह ने कैच लपककर इस रिकॉर्ड को और भी यादगार बना दिया। भारत की ओर से किसी टी20 मैच की पारी की पहली लीगल गेंद में विकेट निकलने का यह कारनामा करने वाले पांड्या दूसरे भारतीय गेंदबाज बने। इससे पहले अर्शदीप सिंह ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में यूएसए के खिलाफ न्यूयॉर्क में ऐसा किया था।
पाकिस्तान की पारी की बात करें तो टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने कोई भी टिक नहीं पाया। साहिबजादा फरहान ने जरूर 44 गेंदों पर 40 रन बनाकर थोड़ा संघर्ष दिखाया, जबकि शाहीन अफरीदी ने 16 गेंदों पर 33 रन की तूफानी पारी खेली। फखर जमान ने भी 17 रन का योगदान दिया।