भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने बल्ले से आग लगा दी। सिर्फ 25 गेंदों पर ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाते हुए उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 छक्के भी पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वह सिर्फ चौथे भारतीय बने हैं, और अब उनका नाम रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव जैसी दिग्गज लिस्ट में शामिल हो चुका है। इस धमाकेदार पारी की बदौलत भारत ने मजबूत स्कोर खड़ा किया है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार ( 9 दिसंबर) को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने बड़ा माइलस्टोन अपने नाम कर लिया। जैसे ही उन्होंने 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर साउथ अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया को हेलीकॉप्टर वाला छक्का जड़ा, उनके टी20 इंटरनेशनल में 100 सिक्स पूरे हो गए। जिसके चलते ऐसा करने वाले वो भारत के सिर्फ चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।
पांड्या ने ये खास माइलस्टोन सिर्फ 95 पारियों में हासिल किया। इससे साफ है कि हार्दिक के बल्ले में पावर भी है और निरंतरता भी। उनकी इस उपलब्धि ने उन्हें भारतीय क्रिकेट के एलीट क्लब में पहुंचा दिया। टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा 205 छक्कों के साथ पहले पायदान पर है, लेकिन 100 छक्कों के साथ अब हार्दिक भी इस मामले में चौथे पायदान पर आ गए हैं।