Hardik Pandya Records: भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार ( 9 दिसंबर) को कटक के बारबाती स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में साउथ अफ्रीका को 101 रन से हरा दिया। भारत की इस शानदार जीत के हीरो रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, जिन्होंने एशिया कप सेमीफाइनल में लगी चोट से ठीक होकर टीम में वापसी की।
हार्दिक ने शानदार ऑलराउंड खेल दिखाया। पहले बल्लेबाजी में 28 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के जड़कर नाबाद 59 रन की तूफानी पारी खेली और फिर गेंदबाजी में 2 ओवर में 16 रन देकर डेविड मिलर का अहम विकेट हासिल किया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए हार्दिक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
भारत के लिए एक टी-20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा बार पचास या उससे ज्यादा रन और एक या उससे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने अपने करियर में तीसरी बार यह कारनामा कर युवराज सिंह की बराबरी की है।
Most Times Scored 50+ runs & 1+ Wickets in T20I Match for India
— CricBeat (@Cric_beat) December 9, 2025
3 - Yuvraj Singh
3 - Hardik Pandya*
2 - Virat Kohli
2 - Shivam Dube
1 - Axar Patel
1 - Washington Sundar
1 - Tilak Varma
1 - Nitish Kumar Reddy
1 - Abhishek Sharma#INDvSA pic.twitter.com/Nrt9BBlUis