हार्दिक पांड्या ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, T20I में ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने
India vs England 4th T20I: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने शुक्रवार (31 जनवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में चौथे टी-20 इंटरनेशनल में शानदार अर्धशतक...

India vs England 4th T20I: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने शुक्रवार (31 जनवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में चौथे टी-20 इंटरनेशनल में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने उतरे हार्दिक ने 30 गेंदों में 53 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के जड़े। इस पारी के दौरान उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड बना दिए।
विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा
Trending
हार्दिक भारत के लिए 16 से 20वें ओवर के बीच में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके अब 174,23 की स्टाईक रेट से 1068 रन हो गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में विराट कोहली को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 192.54 की स्टाईक रेट से 1032 रन बनाए हैं। 1014 रन के साथ एमएस धोनी (152.02 SR) लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
ऐसा करने वाले पहले भारतीय
हार्दिक भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में नंबर 5, 6 और 7 पर बल्लेबाजी करते हुए पचास या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। नंबर 7 पर उनके अलावा सिर्फ अक्षर पटेल ने टी-20 इंटरनेशनल में अर्धशतक जड़ा है।
At No.5
— (@Shebas_10dulkar) January 31, 2025
At No.6
At No.7
Hardik Pandya ~ 1st Indian batter to Score T20I 50s in all Three batting Positions!#INDvsENG pic.twitter.com/LVP9qtLGkh
शिखर धवन को पीछे छोड़ा
हार्दिक भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके अब 113 मैच की 89 पारियों में 1803 रन हो गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में शिखर धवन को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 68 मैच की 66 पारी में 1759 रन दर्ज हैं। अब रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ही उनसे आगे है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 15 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 19.4 ओवर में 166 रन पर ऑलआउट हो गई।