Hardik Pandya Father Death: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने पिता खो दिया है। हार्दिक के पिता हिमांशु पांड्या को दिल का दौरा पड़ने से शनिवार की सुबह निधन हो गया। आज हार्दिक पांड्या जिस मुकाम पर हैं उसमें उनके पिता का संघर्ष और त्याग शामिल है। हार्दिक और क्रुणाल दोनों को सफल क्रिकेटर बनाने में उनके पिता के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।
हार्दिक का अपने पिता के साथ गहरा लगाव था कई मौकों पर हार्दिक को खुलकर ऐसा कहते हुए भी देखा गया है कि वह अपने पिता के काफी करीब हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आज आपको साल 2018 का एक वाक्या याद दिलाने जा रहे हैं जब हार्दिक के सरप्राइज से उनके पिता भावविभोर हो गए थे।
भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा काफी लंबा था। पांड्या इंग्लैंड से लौटने के ठीक बाद बिना किसी को बताए अपने पिता से मिलने पहुंच गए। हार्दिक चुपचाप अपने पिता के पास गए और उन्हें नींद से उठाया। हिमांशु पांड्या को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि उनका बेटा इस कदर उनसे मिलेगा। बेटे को देखकर पिता हैरान रह गए और उसे गले लगा लिया।