ICC T20 Ranking: नंबर-1 ऑलराउंडर नहीं रहे हार्दिक पांड्या, हफ्ते भर में ही छीन लिया गया ताज (Hardik Pandya)
भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कुछ ही दिनों पहले आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग के अनुसार दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए थे, लेकिन एक हफ्ते के अंदर ही उनके ये ताज छीन लिया गया है।
ये खिलाड़ी बना टी20 फॉर्मेट में नंबर-1 ऑलराउंडर
आईसीसी ने अपनी ताजा टी20 रैंकिंग जारी कर दी है जिसके अनुसार अब श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिन्दु हसरंगा हार्दिक पांड्या को पीछे छोड़कर दुनिया के नंबर-1 टी20 ऑलराउंडर बन गए हैं। मौजूदा समय में वानिन्दु हसरंगा के नाम टी20 फॉर्मेट में आईसीसी टी20 रैंकिंग (ऑलराउंडर) के अनुसार 222 अंक मौजूद हैं। वहीं हार्दिक पांड्या के नाम 213 पॉइंट्स हैं और वो दूसरे नंबर पर हैं। हसरंगा ने श्रीलंका के लिए अब तक 68 टी20 मैच खेल हैं जिसमें उन्होंने 670 रन और 110 विकेट चटकाए हैं।