Hardik Pandya Record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला (IND vs SA 2nd T20) गुरुवार, 11 दिसंबर को महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Burmah) की एक बेहद ही खास रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल हो सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, मुल्लांपुर टी20 में अगर हार्दिक पांड्या एक विकेट चटकाते हैं तो वो टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ भारत के लिए टी20I में विकेटों की सेंचुरी पूरी करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। जान लें कि अब तक सिर्फ अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने ही ये कारनामा किया है।
26 साल के तेज गेंदबाज़ अर्शदीप के नाम 69 टी20 मैचों की 68 इनिग में 107 विकेट दर्ज हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह ने 81 टी20 इंटरनेशनल की 78 इनिंग में 101 विकेट चटकाए हैं। बात करें अगर हार्दिक पांड्या की तो वो देश के लिए अब तक 121 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं जिसकी 109 पारियों में उन्होंने 99 विकेट लिए।