IND vs BAN: हार्दिक पांड्या इतिहास रचने के करीब, एक साथ तोड़ सकते हैं एमएस धोनी और जसप्रीत बुमराह का (Image Source: Twitter)
India vs Bangladesh 1st T20I: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के पास रविवार (6 अक्टूबर) को बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। बता दें कि यह इस स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल मुकाबला है, जिसकी शुरुआत रात 7 बजे से होगी।
धोनी और रैना को पछाड़ने का मौका
हार्दिक अगर इस मैच में 95 रन बनाते हैं तो भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एमएस धोनी औऱ सुरेश रैना को पीछे छोड़कर छठे नंबर पर पहुंच जाएंगे।