Advertisement

VIDEO : हार्दिक पांड्या ने नहीं दिया जर्नलिस्ट को जवाब, कहा- 'सरप्राइज़ को सरप्राइज़ ही रहने दो'

IPL 2022 Gujarat Titans Captain Hardik Pandya Reply to Journalist : आईपीएल 2022 का इंतज़ार बेसब्री से किया जा रहा है और फैंस का ये इंतज़ार 26 मार्च को खत्म होने वाला है।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : हार्दिक पांड्या ने नहीं दिया जर्नलिस्ट को जवाब, कहा- 'सरप्राइज़ को सरप्राइ
Cricket Image for VIDEO : हार्दिक पांड्या ने नहीं दिया जर्नलिस्ट को जवाब, कहा- 'सरप्राइज़ को सरप्राइ (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Mar 14, 2022 • 03:04 PM

आईपीएल 2022 का इंतज़ार बेसब्री से किया जा रहा है और फैंस का ये इंतज़ार 26 मार्च को खत्म होने वाला है। इस बार 8 की जगह 10 टीमें होंगी जिसके चलते आईपीएल का मज़ा दस गुना बढ़ने वाला है। गुजरात की टीम ने हाल ही में अपनी जर्सी को भी रिवील कर दिया है। हालांकि, इस मौके पर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या से एक पत्रकार ने एक सवाल पूछा जिसका हार्दिक ने जवाब नहीं दिया। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
March 14, 2022 • 03:04 PM

गुजरात टाइटंस ने नीलामी से पहले पांड्या को 15 करोड़ रुपये में अनुबंधित किया था। आईपीएल 2021 के बाद उन्हें पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया था। हाल ही में, ऑलराउंडर से एक पत्रकार ने पूछा कि क्या वो आगामी आईपीएल 2022 में गेंदबाजी करते नजर आएंगे या नहीं, जिस पर उन्होंने जवाब नहीं दिया।

Trending

गुजरात टाइटंस द्वारा 13 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपनी आधिकारिक जर्सी का अनावरण करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान, एक रिपोर्टर ने पांड्या से पूछा कि क्या वो टूर्नामेंट के आगामी संस्करण के दौरान नई टीम के लिए गेंदबाजी करते नजर आएंगे, जिसका उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि इसे अभी के लिए सरप्राइज ही रहने दो।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। कई फैंस पांड्या को उनके इस जवाब की वजह से ट्रोल भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि आईपीएल 2022 का आगाज़ 26 मार्च से होने वाला है जहां पहले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराईडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी।

Advertisement

Advertisement