हार्दिक पांड्या इंडियन क्रिकेट टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। इस स्टार ऑलराउंडर की मौजूदगी भारतीय टीम को ओर भी ज्यादा मजबूत कर देती है। पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेले गए एशिया कप के मुकाबले में हार्दिक ने टीम के लिए बैट और बॉल दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया। इस हरफनमौला खिलाड़ी ने पहले पाकिस्तान के 2 विकेट चटकाएं और फिर बैट के साथ ताबड़तोड़ 33 रन बनाकर भारत को यादगार जीत हासिल करा दी। इस मैच के बाद हार्दिक का एक ओर वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने फैंस से एक पत्रकार के यूट्यूब चैनल को लाइक, सब्सक्राइब और शेयर करने की गुजारिश करते नज़र आ रहे हैं।
जी हां, हार्दिक पांड्या ने फैंस से पत्रकार विमल कुमार के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने को कहा है। यह वीडियो खुद पत्रकार ने साझा करते हुए दावा किया है कि हार्दिक ने अपने मन से चैनल सब्सक्राइब करने की बात कही। विमल कुमार बोले, 'मैं आपको मैच से एक दिन पहले का किस्सा सुनाता हूं। पांड्या प्रैक्टिस कर रहे थे। मैं यूं ही शॉट्स ले रहा था। वो खुद कैमरे के सामने आए और लोगों को मेरा चैनल लाइक, सब्सक्राइब और शेयर करने को कहा।'
हार्दिक पांड्या के अंदाज से पत्रकार स्टार ऑलराउंडर के दीवाने हो गए और उन्होंने अपने वीडियो में एशिया कप के बाद हार्दिक पर एक स्पेशल एपिसोड करने का वादा कर दिया। विमल कुमार ने कहा, 'मुझे अंदाजा नहीं था कि वो ऐसा करेंगे, मुझे काफी अच्छा लगा। हार्दिक का दिल बहुत बड़ा है। आपने उनके बारे में काफी कॉन्ट्रोवर्सी सुनी होगी, लेकिन कोई आपको अच्छी बाते नहीं बताएंगा। जब मैं उनसे मिलता हूं तो वो मेरी फैमिली के बारे में पूछते हैं।'