Advertisement
Advertisement
Advertisement

गेंदबाजी की राह पर वापस लौटे हार्दिक पांड्या, इंट्रा स्क्वायड मुकाबले में दिखाया दम

भारतीय टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार को कहा कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने नेट्स में गेंदबाजी की है और श्रीलंका के खिलाफ आने वाली सीरीज में उनसे गेंदबाजी कराने का निर्णय भारतीय टीम मैनजमेंट करेगी।...

Advertisement
Cricket Image for Hardik Pandya Returned To The Path Of Bowling Showed His Strength In Intra Squad M
Cricket Image for Hardik Pandya Returned To The Path Of Bowling Showed His Strength In Intra Squad M (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
Jul 06, 2021 • 10:09 PM

भारतीय टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार को कहा कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने नेट्स में गेंदबाजी की है और श्रीलंका के खिलाफ आने वाली सीरीज में उनसे गेंदबाजी कराने का निर्णय भारतीय टीम मैनजमेंट करेगी।

IANS News
By IANS News
July 06, 2021 • 10:09 PM

सूर्यकुमार ने वर्चुअल र्वाता में कहा, "पांड्या ने नेट्स और इंट्रा स्क्वायड मैच में गेंदबाजी की है लेकिन यह उनके और टीम मैनेजमेंट पर है कि वह उन्हें किस तरह खेलाना चाहते हैं। उन्होंने गेंदबाजी की जो अच्छा संकेत है।"

Trending

उन्होंने कहा, "पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में गेंदबाजी की थी। आईपीएल के दौरान उन्होंने गेंदबाजी नहीं की क्योंकि यह उनका और टीम मैनेजमेंट का फैसला था।"

पांड्या ने भले ही आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी नहीं की थी लेकिन उन्होंने इस साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में गेंदबाजी की थी। पांड्या ने पांच टी20 मैचों में 17 ओवर गेंदबाजी की और तीन विकेट झटके। उन्होंने इसके अलावा तीसरे वनडे में भी नौ ओवर तक गेंदबाजी की थी।

पांड्या ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया स्पोर्ट्सकास्ट से कहा था, "मेरा ध्यान विश्वकप पर है। मैं यह सुनिश्ििचत करना चाहता हूं कि मैं टी20 विश्वकप के समय तक गेंदबाजी कर सकूं। मैं इस मौके को गंवाना नहीं चाहता।"
 

Advertisement

Advertisement