Cricket Image for Hardik Pandya Returned To The Path Of Bowling Showed His Strength In Intra Squad M (Image Source: Google)
भारतीय टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार को कहा कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने नेट्स में गेंदबाजी की है और श्रीलंका के खिलाफ आने वाली सीरीज में उनसे गेंदबाजी कराने का निर्णय भारतीय टीम मैनजमेंट करेगी।
सूर्यकुमार ने वर्चुअल र्वाता में कहा, "पांड्या ने नेट्स और इंट्रा स्क्वायड मैच में गेंदबाजी की है लेकिन यह उनके और टीम मैनेजमेंट पर है कि वह उन्हें किस तरह खेलाना चाहते हैं। उन्होंने गेंदबाजी की जो अच्छा संकेत है।"
उन्होंने कहा, "पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में गेंदबाजी की थी। आईपीएल के दौरान उन्होंने गेंदबाजी नहीं की क्योंकि यह उनका और टीम मैनेजमेंट का फैसला था।"