Hardik Pandya Catch vs Oman: भारतीय क्रिकेट टीम को शुक्रवार (19 सितंबर) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में हुए एशिया कप 2025 के ग्रुप ए के मुकाबले में ओमान द्वारा कड़ी टक्कर देखने को मिली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम की शुरूआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी हुई।
इसके बाद आमिर कलीम और हम्माद मिर्जा ने मिलकर पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की और ओमान को टारगेट के काफी करीब लेकर गए। 17.3 ओवर के बाद ओमान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 149 रन था और लग रहा था कि टारगेट चेज हो जाएगा, लेकिन हार्दिक पांड्या ने बाउंड्री लाइन पर हैरतअंगेज कैच पकड़कर भारत की वापसी कराई।
हर्षित राणा की गेंद पर आमिर ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर हवाई शॉट खेला, लग रहा था गेंद बाउंड्री पार जाएगी। लेकिन दांयी ओर भागते हुए हार्दिक ने एक हाथ से अदभुत, अविस्मरणीय कैच लपका। कैच पकड़ने के दौरान वह काफी गति में थे लेकिन भी हार्दिक ने बाउंड्री रोप से पहले खुद को काफी अच्छे से कंट्रोल किया।