Hardik Pandya Golden Duck Saim Ayub: भारत-पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा ही हाईवोल्टेज रहता है और इस बार भी शुरुआत से ही रोमांच देखने को मिला। हार्दिक पांड्या ने पहली ही ओवर में पाकिस्तान के युवा ओपनर सईम अयूब को बिना खाता खोले चलता कर दिया। इस विकेट के साथ ही भारत को शुरुआती बढ़त मिल गई और दर्शकों का जोश और भी बढ़ गया।
एशिया कप 2025 का छठा और हाईवोल्टेज मुकाबला रविवार (14 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।
पारी की शुरुआत से ही हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया। उन्होंने पहले एक वाइड फेंकी, लेकिन अगली ही गेंद पर शानदार लाइन और स्विंग से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया। सईम अयूब ने ड्राइव करने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले के बीच से निकलकर सीधे जसप्रीत बुमराह के हाथों में चली गई। इस तरह अयूब गोल्डन डक पर आउट हो गए।