आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के अहम मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को हराकर टूर्नामेंट में अपना खाता खोल लिया है। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले गेंद से और फिर बल्ले से भी सरेंडर कर दिया। हालांकि, इस मैच में कई मज़ेदार पल भी देखने को मिले और उन्हीं मज़ेदार पलों में से एक पल भारतीय पारी के 19वें ओवर में देखने को मिला।
भारतीय पारी का 19वां ओवर अफगानिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ नवीन उल हक कर रहे थे और इस ओवर की पहली ही गेंद पर हार्दिक पांड्या ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले पर सही से नहीं लगी और 30 यार्ड सर्कल में ही रह गई। गेंद के नीचे नज़ीब थे लेकिन वो कैच ड्रॉप कर बैठे।
इस कैच को छूटता देख हार्दिक ने दूसरा रन लेने के लिए दौड़ लगा दी लेकिन इसी चक्कर में वो अफगानिस्तान के भारी भरकम विकेटकीपर अहमद शहज़ाद से जा भिड़े। दोनों के बीच ज़ोरदार टक्कर के बाद दोनों गिर गए। इसके बाद शहज़ाद को गुस्से में अपने कीपिंग ग्लव्स फेंकते हुए देखा गया।