पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) मंगलवार (2 सितंबर) को अफगानिस्तान के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के मुकाबले में गेंदबाजी में तो फ्लॉप रहे, लेकिन बल्लेबाजी में उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम के लिए नंबर 10 पर बल्लेबाजी करने उतरे रऊफ ने 16 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के जड़े।
रऊफ टी-20 इंटरनेशनल (पूर्ण सदस्स देश) में नंबर 10 पर बल्लेबाजी करते हुए एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। इससे पहले 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में नंबर 10 पर बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के अकील हुसैन ने चार छक्के जड़े थे।
Most Sixes in a T20I Innings by No.10 batter (Test Playing Nations)
— CricBeat (@Cric_beat) September 2, 2025
4 - Akeal Hosein v ,2022
4 - Haris Rauf v ,2025*#PAKvAFG pic.twitter.com/0Y1GgpjIrV