Advertisement

VIDEO: हारिस रऊफ ने फिर करवाई पाकिस्तान की बेज्ज़ती, छोड़ा आसान सा लड्डू कैच

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की फील्डिंग कितनी खराब है ये बात किसी को बताने की जरूरत नहीं है और जो लोग नहीं जानते हैं उन्हें पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच हुए पहले वनडे मैच को देखने की जरूरत है जिसमें

Advertisement
VIDEO: हारिस रऊफ ने फिर करवाई पाकिस्तान की बेज्ज़ती, छोड़ा आसान सा लड्डू कैच
VIDEO: हारिस रऊफ ने फिर करवाई पाकिस्तान की बेज्ज़ती, छोड़ा आसान सा लड्डू कैच (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Dec 18, 2024 • 03:42 PM

Haris Rauf Dropped Catch: सैम अयूब (Saim Ayub) के शतक औऱ सलमान आगा (Salman Agha) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले गए पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
December 18, 2024 • 03:42 PM

ये मैच बेशक पाकिस्तान ने जीत लिया लेकिन इस मैच में भी पाकिस्तान की फील्डिंग मज़ाक बन गया। इस मैच में हारिस रऊफ ने एक ऐसा कैच छोड़ा जो शायद कोई स्कूल बॉय भी आसानी से पकड़ लेता। जब रऊफ ने मार्को जेनसन का आसान कैच छोड़ा, तो स्टैंड में बैठी अफ्रीकी लड़कियां भी पाकिस्तान की फील्डिंग का मज़ाक उड़ाती दिखीं।

Trending

ये अबरार अहमद द्वारा डाले गए 42वें ओवर की चौथी गेंद थी जो कि मिडिल और लेग स्टंप पर थी और मार्को जेनसन ने इस गेंद पर स्वीप लगाने की कोशिश की मगर उनके बल्ले का टॉप एज लग गया। ये एज सीधा हारिस राउफ के पास गया और ऐसा लग रहा था कि वो इस आसान से कैच को पकड़ लेंगे लेकिन पूरे समय गेंद को देखने के बावजूद, पेसर ने आसान कैच छोड़ दिया और एक बार फिर से पाकिस्तानी टीम की फील्डिंग की पोल खुल गई।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

रऊफ की ये खराब फील्डिंग देखकर स्टैंड में बैठी अफ्रीकी प्रशंसक लड़कियों ने भी हारिस रऊफ को शर्मिंदा किया और जेनसन के दूसरे जीवनदान पर ताली बजाकर जश्न मनाया। फील्डिंग में चूक के अलावा, तेज गेंदबाज गेंद से भी प्रभावित करने में विफल रहा। पांच ओवर में, उन्होंने 34 रन लुटाए। फिलहाल पाकिस्तानी टीम सीरीज में 1-0 से आगे है और उनके पास अफ्रीकी सरजमीं पर सीरीज जीतने का शानदार मौका है।

Advertisement

Advertisement