WATCH: हारिस रउफ ने बच्चों को मारी बाउंसर और यॉर्कर्स, वर्ल्ड कप में हुई थी जमकर पिटाई
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज हारिस रउफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो गांव के बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हारिस बच्चों को यॉर्कर्स और बाउंसर्स भी डाल रहे हैं और काफी मौज-मस्ती कर रहे हैं लेकिन ये वीडियो उनकी ट्रोलिंग का कारण भी बन गया है क्योंकि सोशल मीडिया पर फैंस उनकी क्लास लगाकर कह रहे हैं कि उन्हें बच्चों को ही डराना आता है इंटरनेशनल स्तर पर उनसे गेेंदबाजी नहीं होती है। आप हारिस का ये वीडियो नीचे देख सकते हैं।
Their smiles are priceless! pic.twitter.com/sOYb917svM
Trending
— Haris Rauf (@HarisRauf14) December 3, 2023
Also Read: Live Score
वहीं, अगर वर्ल्ड कप में हारिस रऊफ के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 533 रन लुटाए थे, जो एक वर्ल्ड कप में किसी भी गेंदबाज का सबसे खराब प्रदर्शन है। हारिस के पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने की उम्मीद थी लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से मना कर दिया जिसके बाद उनकी और भी आलोचना हुई। फिलहाल हारिस के लिए अच्छी खबर ये है कि पीसीबी ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलने के लिए ‘नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट’ (एनओसी) दे दी है।