बाबर आज़म की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 में बुरी तरह फ्लॉप रही और सेमीफाइनल के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर सकी। वर्ल्ड कप में इस शर्मनाक प्रदर्शन की सबसे बड़ी वजह थी उनकी खराब गेंदबाजी और जिसे लीड कर रहे थे शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रउफ। खासकर हारिस रउफ को तो हर टीम के बल्लेबाजों ने जमकर मार लगाई।
रउफ किसी भी मैच में लय में नजर नहीं आए और जब आपका सबसे बड़ा बॉलर ही फ्लॉप हो जाए तो कोई बड़ा टूर्नामेंट कैसे जीत सकते हो। वर्ल्ड कप के बाद हारिस एक्शन से दूर हैं लेकिन फिलहाल उनका एक वीडियो काफी चर्चा में है। इस वीडियो में वो गांव के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हारिस बच्चों को यॉर्कर्स और बाउंसर्स भी डाल रहे हैं और काफी मौज-मस्ती कर रहे हैं लेकिन ये वीडियो उनकी ट्रोलिंग का कारण भी बन गया है क्योंकि सोशल मीडिया पर फैंस उनकी क्लास लगाकर कह रहे हैं कि उन्हें बच्चों को ही डराना आता है इंटरनेशनल स्तर पर उनसे गेेंदबाजी नहीं होती है। आप हारिस का ये वीडियो नीचे देख सकते हैं।
Their smiles are priceless! pic.twitter.com/sOYb917svM
— Haris Rauf (@HarisRauf14) December 3, 2023