महिला प्रीमियर लीग 2026 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ऑस्ट्रेलियाई स्टार ऑलराउंडर ग्रेस हैरिस ने शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी सटीक लाइन-लेंथ से हरलीन देओल और क्लो ट्राईऑन को सस्ते में आउट कर यूपी वॉरियर्स की पारी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया।
महिला प्रीमियर लीग 2026 का 18वां मुकाबला गुरुवार, 29 जनवरी को कोटांबी के वडोदरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
यूपी वॉरियर्स की शुरुआत शानदार रही। मेग लैनिंग और दीप्ति शर्मा ने पहले विकेट के लिए 49 गेंदों में 74 रन जोड़ते हुए टीम को मजबूत आधार दिया। पारी के 9वें ओवर में मेग लैनिंग 41 रन बनाकर आउट हुईं और यहीं से मैच का रुख बदल गया।