वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2025) के 17वें मैच में गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराकर मैच जीत लिया। इस मैच में गुजरात की जीत की नायिका रहीं हरलीन देओल, जिन्होंने मैच में अपनी बैटिंग के अलावा अपनी शानदार फील्डिंग से भी फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया। हरलीन ने अंत तक नाबाद रहते हुए 49 गेंदों में 70 रन बनाए और ये सुनिश्चित किया कि उनकी टीम ये मैच आखिरी ओवर में अपने नाम करे।
हालांकि, इससे पहले हरलीन ने फील्डिंग में जो किया वो ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। हरलीन अपनी शानदार फील्डिंग के लिए जानी जाती हैं और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़ WPL मैच में उन्होंने एक बार फिर यही दिखाया। भारतीय स्टार कैच तो पूरा नहीं कर पाईं, लेकिन उनकी इस कोशिश ने लोगों का दिल जरूर जीत लिया।
ये 12वें ओवर की पहली गेंद थी और तनुजा कंवर गेंदबाज़ थीं जिनके सामने मेग लैनिंग बल्लेबाजी कर रही थीं। बाएं हाथ की स्पिनर ने ऑफ पर फुलर डिलीवरी की। मेग लैनिंग ने आगे बढ़कर मिड ऑफ के ऊपर से शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन उन्हें वो ऊंचाई नहीं मिली जो वे चाहती थीं, लेकिन ऐसा लगा कि गेंद मिड ऑफ फील्डर के ऊपर से जाने के लिए काफी थी।
— kuchnahi123@12345678 (@kuchnahi1269083) March 7, 2025