Advertisement

VIDEO: हरलीन देओल बनी सुपरवुमेन, पकड़ने वाली थीं WPL का बेस्ट कैच

वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2025) के 17वें मैच में गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराकर मैच जीत लिया। इस मैच में गुजरात की जीत की नायिका रहीं हरलीन देओल, जिन्होंने मैच में अपनी बैटिंग के अलावा अपनी

Advertisement
VIDEO: हरलीन देओल बनी सुपरवुमेन, पकड़ने वाली थीं WPL का बेस्ट कैच
VIDEO: हरलीन देओल बनी सुपरवुमेन, पकड़ने वाली थीं WPL का बेस्ट कैच (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Mar 08, 2025 • 01:11 PM

वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2025) के 17वें मैच में गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराकर मैच जीत लिया। इस मैच में गुजरात की जीत की नायिका रहीं हरलीन देओल, जिन्होंने मैच में अपनी बैटिंग के अलावा अपनी शानदार फील्डिंग से भी फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया। हरलीन ने अंत तक नाबाद रहते हुए 49 गेंदों में 70 रन बनाए और ये सुनिश्चित किया कि उनकी टीम ये मैच आखिरी ओवर में अपने नाम करे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
March 08, 2025 • 01:11 PM

हालांकि, इससे पहले हरलीन ने फील्डिंग में जो किया वो ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। हरलीन अपनी शानदार फील्डिंग के लिए जानी जाती हैं और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़ WPL मैच में उन्होंने एक बार फिर यही दिखाया। भारतीय स्टार कैच तो पूरा नहीं कर पाईं, लेकिन उनकी इस कोशिश ने लोगों का दिल जरूर जीत लिया।

Trending

ये 12वें ओवर की पहली गेंद थी और तनुजा कंवर गेंदबाज़ थीं जिनके सामने मेग लैनिंग बल्लेबाजी कर रही थीं। बाएं हाथ की स्पिनर ने ऑफ पर फुलर डिलीवरी की। मेग लैनिंग ने आगे बढ़कर मिड ऑफ के ऊपर से शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन उन्हें वो ऊंचाई नहीं मिली जो वे चाहती थीं, लेकिन ऐसा लगा कि गेंद मिड ऑफ फील्डर के ऊपर से जाने के लिए काफी थी।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

हालांकि, हरलीन देओल ने सुपरवुमेन स्टाइल में उछलकर अपने दाहिने हाथ से गेंद को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वो इसे पकड़ नहीं पाईं। उनके हाथ ने गेंद को रोकते हुए बाईं ओर मोड़ दिया। हरलीन ने इसके बाद गेंद को दोबारा कैच पकड़ने की कोशिश की मगर वो कैच को पकड़ नहीं पाईं। उनकी इस शानदार कोशिश का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। अगर वो ये कैच पकड़ लेतीं तो शायद ये कैच उनके करियर और वुमेंस प्रीमियर लीग का बेस्ट कैच होता।

Advertisement

Advertisement